Monday, January 2, 2012

हे नगर निगम !ग्वालियर को यूँ बदनाम न करो


ग्वालियर । नववर्ष आगमन का जश्न मनाने के दौरान शनिवार एवं रविावार की दरम्यिानी रात को कुछ उत्पाती युवकों द्वारा कटोराताल मार्ग पर थीम बेस सौन्दर्यकरण के अनुसार धौलपुर पत्थरों से कराए जा रहे फुटपाथ एवं बेंचों की तोडफ़ोड़ किए जाने से की खबरें आई थी। लेकिन नगर निगम में इस तोडफ़ोड़ को लेकर कई तरह की अटकलें गूंज रही है। शहर के की कई सड़कों का निर्माण नगर निगम थीम बेस को लेकर रहा है। जिनमें से कटोराताल मार्ग को राजसी लुक देते हुए इस मार्ग के दोनों तरफ बने फुटपाथ को धौलपुर स्टोन से सजाया संवारा जा रहा है। दोनो तरफ बने फुटपाथों पर धौलपुर स्टोन से बनी बेंचोंको राहगीरों के आराम के लिए लगाया गया था। शनिवार एवं रविवार की दरम्यिानी रात को कुछ उत्पाती युवकों ने नए साल का जश्न मनाने के दौरान इन्हे तोडफ़ोड़ दिया था। नगर निगम के अधिकारी खुले तौर पर इसे उत्पाती लोगो का कारनामा बता रहै हैं। वही दबी आवाज में यह आवाज भी रही है कि इस मार्ग के सौन्दर्यीकरण के लिए कई ठेकेदार काम कम दाम में करने के इच्छुक थे। लेकिन नगर निगम की सत्ता पर सर्वोच्च पर पद बैठे लोगों ने यह काम अपने रिश्तेदारों को दे दिया था। जिसके कारण नाराज ठेकेदारों ने अपनी भड़ास निकालते हुए यहां तोडफ़ोड़ कराई हैं वही चर्चा यह भी है कि इस कार्य का बजट बढ़ाने की साजिश करते हुए मौके का फायदा उठाकर कार्य कर रहे ठेकेदार ने खुद तोडफ़ोड़ कराई है। सौन्दर्यीेकरण कार्य में तोडफ़ोड़ के पीछे कोई भी अफवाह या कारण हो लेकिन हर हाल में नुकसान जनता के पैसों का हुआ हैं।

No comments: