Thursday, June 24, 2010

परिवार टुडे की मशीन का पुजन

ग्वालियर से शीघ्र प्रकाशित परिवार ग्रुप का समाचार पत्र "परिवार टुडे "की मशीन पूजन बाराघाता स्थित प्लांट पर महंत श्री श्री १००८ रामदास जी महाराज दंदरोवा सरकार ने किया !इस अवसर पर परिवार ग्रुप के एमडी परिवार श्री राकेश नरवरिया ,चेयरमेन बसंत शर्मा , डायरेक्टर राज कलेक्टर ,ऐ जी एम अब्बास जी ,एडिटर बालेन्दु मिश्र ,एन ई प्रदीप तोमर ,सब एडिटर रवि शेखर, मार्केटिंग मेनेजर यश जादोन सिटी हेड विवेक श्रीवास्तव ,रीजनल हेड राजीव सक्सेना ,डीटी पी हेड धर्मेन्द्र तोमर ,वरिष्ठ पत्रकार अनिल अरोरा सहित समस्त स्टाफ और परिवार ग्रुप उपस्थित था !

Thursday, April 22, 2010

फिर शुरू हुई नई पारी

एक बार फिर शुरू हो रही है नई पारी 'परिवार टुडे 'के साथ !अब देखना है की क्या गुल खिलाती है नई पारी ! नई पारी मै कुछ पुराने दोस्त साथ है तो कुछ नए लोगों का साथ है फिलहाल कार्य प्रगति पर है !

फिर

Wednesday, March 17, 2010

पत्रकारों को निशुल्क चिकित्सा







मध्यप्रदेश के पत्रकारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा का तोहफा गत दिवस ग्वालियर में आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के १८ वे प्रांतीय सम्मलेन में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री अनूप मिश्रा ने की !यह सुबिधा अधिमान्य पत्रकारों के लिए होगी !सम्मलेन में ग्वालियर -चम्बल अंचल के करीब २०० पत्रकारों ने भाग लिया !इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण घोशनाएँ की गई !
१-पत्रकार संघ के कार्यालय के लिए भूमि
२-तीन माह में अटल बिहारी पत्रकारिता महाविद्यालय
३-पत्रकार राहत कोष {मंत्री द्धाराएक लाख रूपये देने का वादा }
४-साल में दो सेमीनार पर विचार
५-बसों में भी फ्री पास पर निर्णय केबिनेट की बैठक में



मंत्री अनूप मिश्र का सम्मान
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने चिकित्सा मंत्री अनूप मिश्र का सम्मान किया !प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया ,महासचिव सुरेश शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने एक साथ सम्मान किया !









Friday, February 12, 2010

ग्वालियर में के एम् जे न्यूज का धमाका


मीडिया के लिए ग्वालियर इन दिनों ख़ास है !ग्वालियर का पहला न्यूज चैनल के एम् जे न्यूज शीघ्र शुरू होने वाला है !ट्राइल शुरू हो चुकी है ,हाल ही में ग्वालियर व्यापार मेला के समापन समारोह में इस ग्रुप को बेहतर कव्हरेज के लिए विशेष पुरूस्कार से सम्मानित किया गया !यह सम्मान के एम जे न्यूज के प्रधान सम्पादक एस एल राठोर को सांसद यशोधरा राजे सिंधिया ने दिया !उनके साथ सम्पादक सुरेन्द्र माथुर और उनकी टीम साथ थी !के एम जे न्यूज ग्वालियर का पहला इलेक्ट्रोनिक