एक आइडिया जो बदल दे ग्वालियर................... !
महापौर समीक्षा गुप्ता प्रोजेक्ट देखती हुई |
क्या आपके पास है वो आइडिया ? , तो देर क्यों लिख भेजे
-आपका आइडिया बदल सकता है ग्वालियर की तस्वीर
-10 सर्वश्रेष्ठ आइडिया के मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
- आपका आइडिया भेजा जाएगा प्रदेश सरकार को
- कोई भी ले सकता है भाग
ग्वालियर : ग्वालियर लगातार मेट्रो सिटी की ओर बढ़ रहा है , एक तरफ विकास और तरक्की के नए पैमाने गढ़ें जा रहे हैं तो दूसरी तरफ बेकाबू आबादी, प्रदूषण, गंदगी और बीमारी के नए मर्कज भी बन रहे हैं. गांवों से बढ़ता पलायन और बिना किसी नापजोख के चल रहा शहरीकरण इस शहर की कैसी तस्वीर बना रहा है,आज हमारे सामने यह सबसे बड़ा मुद्दा है.
हमारा यह मानना है कि शहरीकरण का मतलब ही हो गया है रफ्तार. रफ्तार का मतलब है वाहन. और वाहन हैं कि विदेशी मुद्रा भंडार से खरीदे गए ईंधन को पी रहे हैं और बदले में दे रहे हैं दूषित हवा. शहर का मतलब है उद्योगीकरण ना कि अनियोजित कारखानों की भरमार ,नतीजा यह हुआ है कि शहर की दोनों प्रमुख नदियां जहरीली हो चुकी हैं. नदी थी खेती के लिए, मछली के लिए, दैनिक कार्यों के लिए, न कि गंदगी सोखने के लिए.साल दर साल बढ़ती गर्मी, फैलता जलसंकट और मरीजों से पटते अस्पताल. इसी तरह की तमाम और समस्याएं हैं जो दिनोंदिन चिंता का विषय बनती जा रही हैं.अब इन समस्याओं कैसे कम किया जाए इसके लिए आपका एक सुझाव आपके ग्वालियर शहर के लिए संजीवन बूटी का कॉम कर सकता है .तो देर किस बात की उठाइये कलम ओर लिख भेजिए अपना खूबसूरत सुझाव ............................
-आपका आइडिया बदल सकता है ग्वालियर की तस्वीर
-10 सर्वश्रेष्ठ आइडिया के मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
- आपका आइडिया भेजा जाएगा प्रदेश सरकार को
- कोई भी ले सकता है भाग
ग्वालियर : ग्वालियर लगातार मेट्रो सिटी की ओर बढ़ रहा है , एक तरफ विकास और तरक्की के नए पैमाने गढ़ें जा रहे हैं तो दूसरी तरफ बेकाबू आबादी, प्रदूषण, गंदगी और बीमारी के नए मर्कज भी बन रहे हैं. गांवों से बढ़ता पलायन और बिना किसी नापजोख के चल रहा शहरीकरण इस शहर की कैसी तस्वीर बना रहा है,आज हमारे सामने यह सबसे बड़ा मुद्दा है.
हमारा यह मानना है कि शहरीकरण का मतलब ही हो गया है रफ्तार. रफ्तार का मतलब है वाहन. और वाहन हैं कि विदेशी मुद्रा भंडार से खरीदे गए ईंधन को पी रहे हैं और बदले में दे रहे हैं दूषित हवा. शहर का मतलब है उद्योगीकरण ना कि अनियोजित कारखानों की भरमार ,नतीजा यह हुआ है कि शहर की दोनों प्रमुख नदियां जहरीली हो चुकी हैं. नदी थी खेती के लिए, मछली के लिए, दैनिक कार्यों के लिए, न कि गंदगी सोखने के लिए.साल दर साल बढ़ती गर्मी, फैलता जलसंकट और मरीजों से पटते अस्पताल. इसी तरह की तमाम और समस्याएं हैं जो दिनोंदिन चिंता का विषय बनती जा रही हैं.अब इन समस्याओं कैसे कम किया जाए इसके लिए आपका एक सुझाव आपके ग्वालियर शहर के लिए संजीवन बूटी का कॉम कर सकता है .तो देर किस बात की उठाइये कलम ओर लिख भेजिए अपना खूबसूरत सुझाव ............................
आपको ये करना है :
एक आइडिया जो बदल दे ग्वालियर टैग लाइन को ध्यान में रखकर आपके पास जो भी सुझाव (आइडिया) हो वह हमें १०० शब्दों से लेकर ५०० शब्दों तक लिख कर या ई – मेल के माध्यम से हमें भेजे,हम आपके सुझाव (आइडिया) को जिला प्रशासन ओर प्रदेश सरकार के पास तक पहुचायेंगे.यही नहीं १० सर्वश्रेष्ठ आइडिया को पुरस्कार ओर प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे .
अपना फोटो ओर डिटेल भी दें :
सम्बंधित लेख के साथ आप अपना एक पीपी फोटो ओर अपने बारे में आवश्यक जानकारी भी लिखे ताकि चयन होने पर आपका आइडिया फोटो के साथ समाचार पत्र,न्यूज़ वेवसाइट पर फोटो सहित प्रकाशित किया जा सके .
अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों को डायल करें :
09826087730
09425670196
07512231566
अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों को डायल करें :
09826087730
09425670196
07512231566
यहां भेजे :
1-इंडिया शाम तक (सांध्य दैनिक )
196 ,शारदा बिहार ,न्यू हाईकोर्ट के पास
ग्वालियर (मप्र)
2- पोलखोल डॉटकॉम (A LAEGEST NEWS WEBSAIT)
एच -10 ,साईट नंबर -1 ,सिटी सेंटर
ग्वालियर (मप्र)
196 ,शारदा बिहार ,न्यू हाईकोर्ट के पास
ग्वालियर (मप्र)
2- पोलखोल डॉटकॉम (A LAEGEST NEWS WEBSAIT)
एच -10 ,साईट नंबर -1 ,सिटी सेंटर
ग्वालियर (मप्र)
E-MAIL करें :
shrimali.media@gmail.com
polekhole786@gmail.com
report.polekhole@yahoo.co.in
polekhole786@gmail.com
report.polekhole@yahoo.co.in
No comments:
Post a Comment