Wednesday, October 5, 2011
ये है ग्वालियर के दस "रावण "
प्रत्येक वर्ष विजयादशमी पर रावण भगवान् राम के हाथों मारा जाता है !हम उसके विशालकाय पुतले जलाकर बड़ी खुशी से उसे परास्त हुआ मान लेते है !लेकिन रावण मरता नहीं वह कई -कई रूपों मै हमारे बीच जीवित रहता है !समाज की बुराएयाँ अर्थात रावण आखिर केसे मरेगा । 1-ट्रेफिक जाम २-जर्जर सड़कें 3- अतिक्रमण ४- पार्किंग 5-कूड़ा और सीवर ६-पानी की किल्लत ७-बिजली कटौती ८-अपराध ९-स्वास्थ्य १०-कन्या भ्रूण हत्या !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment