Sunday, October 30, 2011

३१ को सात अरब हो जायेंगे ......?


यू एन पी ई के अनुसार ३१ अक्तूबर को हम और आप ७ अरब हो जायेंगे ! अभी ये हाल है तब क्या होगा ......................

Tuesday, October 25, 2011

हेप्पी दिवाली


आई दिवाली ,आई दिवाली .आई दिवाली रे ,दीप जलाओ ,खुशी मनाओ ,आई दिवाली रे ,खूब चलेंगे फुलझड़ी पटाखे ,आई दिवाली रे ,सबको बांटो खूब मिठाई ,आई दिवाली रे

हेप्पी

Sunday, October 16, 2011

जरा सोंचे ............?

यहाँ किसका चेहरा पड़ा करूं,
यहाँ कौन किसके करीब है . झूठ का यहाँ है बोलबाला , ये शहर कितना अजीब है !

sonche

Friday, October 14, 2011

रथ "yaatraa

भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा विवादों के घेरे में आ गई है। मध्य प्रदेश में प्रवेश करने से पहले सतना मे मीडियाकर्मियों के बीच नोट बांटे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

Wednesday, October 12, 2011

सन १८६० में ऐसा था ग्वालियर का किला ......!


ग्वालियर का विश्व विख्यात किले का यह चित्र सन १८६० का है ,तब से लेकर आज तक इसकी शान बरकरार है ,पर आज अतिक्रमण ने इसकी खूबसूरती को दाग लगा दिए है !

Tuesday, October 11, 2011

तब से अब तक ........................?


फिल्मो में "किस "को लेकर हमेशा चर्चाएँ रहतीं हैं !लेकिन यह सिलसिला अभी का नहीं हैं ,१९२९ में बनी फिल्म हीर राझां में सुलोचना असली नाम रूबी मायर्स और दिन्शाए बिल्लीमोरिया के बीच यह शीन काफी चर्चित रहा था !

Wednesday, October 5, 2011

ये है ग्वालियर के दस "रावण "


प्रत्येक वर्ष विजयादशमी पर रावण भगवान् राम के हाथों मारा जाता है !हम उसके विशालकाय पुतले जलाकर बड़ी खुशी से उसे परास्त हुआ मान लेते है !लेकिन रावण मरता नहीं वह कई -कई रूपों मै हमारे बीच जीवित रहता है !समाज की बुराएयाँ अर्थात रावण आखिर केसे मरेगा । 1-ट्रेफिक जाम २-जर्जर सड़कें 3- अतिक्रमण ४- पार्किंग 5-कूड़ा और सीवर ६-पानी की किल्लत ७-बिजली कटौती ८-अपराध ९-स्वास्थ्य १०-कन्या भ्रूण हत्या !

ये है ग्वालियर के दस "रावन

Saturday, October 1, 2011

वरिष्ट नागरिक दिवस आज


आज हम और आप वरिष्ट नागरिक दिवस मना रहे है !लेकिन हमारे बुजुर्ग अपने हक़ के लिए आज भी संघर्ष कर रहे है !ऐसा क्योँ जरा सोचें ................................