Friday, February 12, 2010

ग्वालियर में के एम् जे न्यूज का धमाका


मीडिया के लिए ग्वालियर इन दिनों ख़ास है !ग्वालियर का पहला न्यूज चैनल के एम् जे न्यूज शीघ्र शुरू होने वाला है !ट्राइल शुरू हो चुकी है ,हाल ही में ग्वालियर व्यापार मेला के समापन समारोह में इस ग्रुप को बेहतर कव्हरेज के लिए विशेष पुरूस्कार से सम्मानित किया गया !यह सम्मान के एम जे न्यूज के प्रधान सम्पादक एस एल राठोर को सांसद यशोधरा राजे सिंधिया ने दिया !उनके साथ सम्पादक सुरेन्द्र माथुर और उनकी टीम साथ थी !के एम जे न्यूज ग्वालियर का पहला इलेक्ट्रोनिक