ग्वालियर -चम्बल संभाग के पत्रकार ,अधिकारी व राजनेताओ एवं विभागों व अन्य संस्थाओ के नाम सहित मोबाइल व लैण्ड लाइन नंबरों से समाहित "नमन गणतंत्र "का आठवां अंक शीघ्र आने वाला है !अब बस इसके विमोचन का इंतजार है !नमन गणतंत्र का प्रकाशन ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली द्वारा 1999-2000 से शुरू किया गया था ! इसमे पत्रकारों के साथ पुलिस, राजनेता, संस्थाओं, सरकारी, गैर सरकारी विभाग के विस्तृत मोबाइल और लैण्ड लाइन नम्बर रहते हैं ! इसका यहाँ के पत्रकारों, अधिकारी व राजनेताओं को बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार रहता है!
Friday, April 18, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)