ब्लोगिंग की गूँज अब "चम्बल घाटी" तक पहुँच चुकी है! ग्वालियर से प्रकाशित नई दुनिया के संपादक श्री राकेश पाठक ने चम्बल घाटी नाम से ब्लॉग पर अपनी अंगुलियों का जादू चला दिया है ! इससे पहले हम सब उनकी कलम का जादू हर रोज समाचार पत्र में पड़ते रहे हैं! उम्मीद है की ये ब्लॉग ब्लॉग पत्रकारिता में मील का पत्थर बनेगा !
हम सभी ब्लॉग पर आने के लिए उन्हें बधाई देते हैं !