Tuesday, August 5, 2008

अग्रवाल व् मिश्रा पत्रकार कल्याण कोष समिति में शामिल


मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय महासचिव विनय अग्रवाल, संभागीय महासचिव प्रवीण मिश्रा, को राज्य पत्रकार कल्याण कोष समिति का सदस्य चुना गया है। चुने गए पदाधिकारिओं का कार्यकाल दो साल होगा । पत्रकारद्वय को श्रमजीवी पत्रकार संघ ने बधाई दी । बधाई देने वालों में डॉ सुरेश सम्राट, सुरेश शर्मा, प्रदीप मन्दरे, रविन्द्र झारखरिया, रविशेखर, अरविन्द श्रीवास्तव, अनिल अरोरा, उमेश सिंघ , आदि थे।

ग्वालियर विकास समिति करेगी ४३ गोरवों का सम्मान


इस वर्ष १५ अगस्त को ३१ वे अभिनन्दन समारोह में महानगर की सामाजिक संस्था ग्वालियर विकास समिति ४३ गोरवों का सम्मान करने का निर्णय गत रात्रि जीवाजी विस्वविध्यालय के कुलपति आचार्य Ak Kapoor एवं LNIPE के कुलपति मेजर जनरल SN Mukherjee की सयुंक्त अध्यक्षता में संपन्न चयन समिति की बैठक में लिया गया । बैठक में DIG आदर्श कटियार, DIG BSF V.K Pandey, additional SP Manohar Verma, Anil Kuswah, ADM R.K Jain, Aditional Collector Vinod Sharma, Dean Dr. Sheela Sapre, वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक, सुरेश सम्राट, केन्द्र निदेशक दूरदर्शन आर बी भंडारकर , जनसंपर्क संचालक सुभाष अरोरा, मेला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश, डॉ आभारानी टमोतिया , अखिलेंदु अरजरिया, अरुणा सैन्य, नलिनी श्रीवास्तव, डॉ ऍम ऍम श्रीवास्तव, आदि ने सर्वसम्मति से तिघरा में पानी लेन हेतु भागीरथी प्रयास के लिए जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा सहित ४२ अन्य गोरवों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। ग्वासिस के महासचिव मनमोहन घायल ने बताया बताया की शहर के चुनिन्दा लोगो को जिन्होंने शहर के विकास में बहुत योगदान दिया है । उन सभी लोगों को सम्मानित किया जाएगा । जिनमे मुख्य रूप से नईदुनिया के पत्रकार राजदेव पाण्डेय, निर्मला अरोरा, अब्दुल हामिद कादरी, डॉ संदीप कुल्श्रेष्ट्र मोहन अम्बर, आदि को सम्मानित किया जाएगा। युवा पत्रकार राजदेव पाण्डेय को स्वर्गीय कैलाश परिहार पत्रकारिता सम्मान दिया जाएगा। कार्य क्रम में Dr. AS Bhalla, डॉ दीपेन्द्र टमोटिया , धर्म कुमार, अशोक जैन, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Friday, July 18, 2008

आ रहा हूँ में

हेलो फ्रेंड ,काफी दिनों के बाद अब में शीघ्र आपके साथ रहूगां और कई मुद्दों ,अपनी बिरादरी पर चर्चा करेंगे !

Friday, April 18, 2008

नमन गणतंत्र का आठवा अंक शीघ्र

ग्वालियर -चम्बल संभाग के पत्रकार ,अधिकारी व राजनेताओ एवं विभागों व अन्य संस्थाओ के नाम सहित मोबाइल व लैण्ड लाइन नंबरों से समाहित "नमन गणतंत्र "का आठवां अंक शीघ्र आने वाला है !अब बस इसके विमोचन का इंतजार है !नमन गणतंत्र का प्रकाशन ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली द्वारा 1999-2000 से शुरू किया गया था ! इसमे पत्रकारों के साथ पुलिस, राजनेता, संस्थाओं, सरकारी, गैर सरकारी विभाग के विस्तृत मोबाइल और लैण्ड लाइन नम्बर रहते हैं ! इसका यहाँ के पत्रकारों, अधिकारी व राजनेताओं को बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार रहता है!

Tuesday, February 19, 2008

ग्वालियर से तीन नए अखबार

ग्वालियर में तीन नए अखबारों के शुरू होने की सुगवुगाहट है! एक अखबार तो भोपाल बेस्ड " राज एक्सप्रेस " जल्द ही ग्वालियर से शुरू होने वाला है! यूँ उसका ग्वालियर संस्करण छप ही रहा है ! दो और दैनिक अखबार रियल स्टेट में पैसा कमा चुके कुछ नव कुबेर शुरू करने वाले हैं ! जिसमे एक समाचार पत्र का नाम है "B P N TIMES" जबकि दूसरे समाचार पत्र का नाम ''आदित्य राज "बताया जा रहा है !पत्रकार जगत में खूब चर्चा है कि कौन - कौन कहाँ जा रहा है !कुछ भी हो मीडिया से जुड़े लोगो की खूब
बल्ले -बल्ले होने बाली है !

Wednesday, February 13, 2008


एक पत्रकार अभी जीवित है !
पत्रकार - मीडियाकर्मी और नेताओं के बीच के रिश्ते पर एक भयानक त्रासदी है ! जब पत्रकार भ्रष्ट नेता के भ्रष्टाचार की पोल खोलता है तो ! नेता यह बात दबाने के लिए पहले पैसा फेंकता है ! धमकाता है ! नौकरी से निकलवाता है! यदि ये प्रयास सफल नही हुए तो फिर उत्तराखंड के युवा पत्रकार स्व डोभाल की तरह उसे मौत के घाट उतरवाता है ! इसके ख़िलाफ़ साथी पत्रकार पहले एकजुट होते है ! फिर विज्ञापन/ प्रलोभन का तेज झोंका आता है तो वे पीड़ित मृत पत्रकार को ब्लेकमेलर बताते हुए खबरें गढ़ते हैं!
मध्यप्रदेश के गुना में फिर ऐसी कहानी दोहराई गई ! यहाँ एक नेता के खिलाफ गड़बड़ झाला की आवाज बुलंद करने की सजा वहाँ के एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को जानलेवा हमले के रूप में भुगतना पड़ी ! पत्रकार की इतनी पिटाई की गई की पाँव की हड्डी 18 जगह से टूट गई! डॉ. का मानना है कि यह पत्रकार कभी भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पायेगा
दूसरे दिन घटना के विरोध में सभी पत्रकार कलेक्टर से मिले! तीसरे दिन नेता जी ने पत्रकारों को सेट किया! उसके बाद ज्यादातर अखवारों ने छापा दुनिया का सबसे ज्यादा चोर उनका यानी पत्रकारों का ही साथी था ! नेता जी जैसे संत ने तो हमारे तालाब की यही मछली को मारकर तालाब के साफ करके चोथे स्तम्भ पर उपकार ही किया है! बेचारी पुलिस कह रही है कि हमने आरोपी पकड़ लिए है ! फरियादी का क्या ? वे नेता जी का हाथ होने से मना कर रहे हैं अब हम आरोपी कि बात मानेंगे या फरियादी की ! कहो खूब रही न जब चोर कह रहा मैंने चोरी नहीं कि तो भला फरियादी कि क्या विसात कि वह चोर को पकड़वा सके ! आप कहो तो कहो में नहीं कहता कि चोर चोर मोसेरे भाई इसी को कहते हैं !

एक पत्रकार अभी जीवित है !
पत्रकार - मीडियाकर्मी और नेताओं के बीच के रिश्ते पर एक भयानक त्रासदी है ! जब पत्रकार भ्रष्ट नेता के भ्रष्टाचार की पोल खोलता है तो ! नेता यह बात दबाने के लिए पहले पैसा फेंकता है ! धमकाता है ! नौकरी से निकलवाता है! यदि ये प्रयास सफल नही हुए तो फिर उत्तराखंड के युवा पत्रकार स्व डोभाल की तरह उसे मौत के घाट उतरवाता है ! इसके ख़िलाफ़ साथी पत्रकार पहले एकजुट होते है ! फिर विज्ञापन/ प्रलोभन का तेज झोंका आता है तो वे पीड़ित मृत पत्रकार को ब्लेकमेलर बताते हुए खबरें गढ़ते हैं!
मध्यप्रदेश के गुना में फिर ऐसी कहानी दोहराई गई ! यहाँ एक नेता के खिलाफ गड़बड़ झाला की आवाज बुलंद करने की सजा वहाँ के एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को जानलेवा हमले के रूप में भुगतना पड़ी ! पत्रकार की इतनी पिटाई की गई की पाँव की हड्डी 18 जगह से टूट गई! डॉ. का मानना है कि यह पत्रकार कभी भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पायेगा
दूसरे दिन घटना के विरोध में सभी पत्रकार कलेक्टर से मिले! तीसरे दिन नेता जी ने पत्रकारों को सेट किया! उसके बाद ज्यादातर अखवारों ने छापा दुनिया का सबसे ज्यादा चोर उनका यानी पत्रकारों का ही साथी था ! नेता जी जैसे संत ने तो हमारे तालाब की यही मछली को मारकर तालाब के साफ करके चोथे स्तम्भ पर उपकार ही किया है! बेचारी पुलिस कह रही है कि हमने आरोपी पकड़ लिए है ! फरियादी का क्या ? वे नेता जी का हाथ होने से मना कर रहे हैं अब हम आरोपी कि बात मानेंगे या फरियादी की ! कहो खूब रही न जब चोर कह रहा मैंने चोरी नहीं कि तो भला फरियादी कि क्या विसात कि वह चोर को पकड़वा सके ! आप कहो तो कहो में नहीं कहता कि चोर चोर मोसेरे भाई इसी को कहते हैं !

Wednesday, January 30, 2008

चम्बल घाटी तक पहुँची ब्लोगिंग


ब्लोगिंग की गूँज अब "चम्बल घाटी" तक पहुँच चुकी है! ग्वालियर से प्रकाशित नई दुनिया के संपादक श्री राकेश पाठक ने चम्बल घाटी नाम से ब्लॉग पर अपनी अंगुलियों का जादू चला दिया है ! इससे पहले हम सब उनकी कलम का जादू हर रोज समाचार पत्र में पड़ते रहे हैं! उम्मीद है की ये ब्लॉग ब्लॉग पत्रकारिता में मील का पत्थर बनेगा !


हम सभी ब्लॉग पर आने के लिए उन्हें बधाई देते हैं !

पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला में भडास की चर्चा

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर द्वारा आयोजित पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला में सबसे महत्वपूर्ण अंग ब्लोगिंग बना! जिस पर नई दुनिया के संपादक श्री राकेश पाठक ने इसे पत्रकारिता का नया आयाम बताया! उन्होंने भड़ास ब्लॉग की तारीफ की वहीं! मोहल्ला, बोल हल्ला जैसे कई ब्लॉग पत्रकारों के लिए महत्वपूर्ण बताएं! इस दोरान उन्होंने फोटो पत्रकारों के लिए तीन पुरुस्कारों की घोषणा की जो फोटो पत्रकारों के लिए ग्वालियर चम्बल संभाग में पहला सराहनीय कदम है! हम उम्मीद करते हैं वह शीघ्र इंटरनेट पत्रकारिता और ब्लोगिंग पर भी कार्यशाला आयोजित कर युवा पत्रकारों का प्रोत्साहन बढाये ! इस कार्यशाला में करीब १५० पत्रकारों के अलावा क्षेत्रीय अखबारों के करीब सभी संपादकों ने भाग लिया!

Monday, January 7, 2008

Bloggers Role Will be Important




2007 was total blogger's years, In that many bloggers make their blogs. There were many comments in favour of blogs & against the blogs. But in my opinion 2008 will be very important year for the bloggers. And comments made by the bloggers were very effective throughout the year. Now media is getting very much connected with the bloggers and we can say that bloggers playing very important role in to the print media & electronic media. We will have to consider that how we can provide service to the bloggers
Ravishekhar