Wednesday, January 30, 2008

चम्बल घाटी तक पहुँची ब्लोगिंग


ब्लोगिंग की गूँज अब "चम्बल घाटी" तक पहुँच चुकी है! ग्वालियर से प्रकाशित नई दुनिया के संपादक श्री राकेश पाठक ने चम्बल घाटी नाम से ब्लॉग पर अपनी अंगुलियों का जादू चला दिया है ! इससे पहले हम सब उनकी कलम का जादू हर रोज समाचार पत्र में पड़ते रहे हैं! उम्मीद है की ये ब्लॉग ब्लॉग पत्रकारिता में मील का पत्थर बनेगा !


हम सभी ब्लॉग पर आने के लिए उन्हें बधाई देते हैं !

पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला में भडास की चर्चा

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर द्वारा आयोजित पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला में सबसे महत्वपूर्ण अंग ब्लोगिंग बना! जिस पर नई दुनिया के संपादक श्री राकेश पाठक ने इसे पत्रकारिता का नया आयाम बताया! उन्होंने भड़ास ब्लॉग की तारीफ की वहीं! मोहल्ला, बोल हल्ला जैसे कई ब्लॉग पत्रकारों के लिए महत्वपूर्ण बताएं! इस दोरान उन्होंने फोटो पत्रकारों के लिए तीन पुरुस्कारों की घोषणा की जो फोटो पत्रकारों के लिए ग्वालियर चम्बल संभाग में पहला सराहनीय कदम है! हम उम्मीद करते हैं वह शीघ्र इंटरनेट पत्रकारिता और ब्लोगिंग पर भी कार्यशाला आयोजित कर युवा पत्रकारों का प्रोत्साहन बढाये ! इस कार्यशाला में करीब १५० पत्रकारों के अलावा क्षेत्रीय अखबारों के करीब सभी संपादकों ने भाग लिया!

Monday, January 7, 2008

Bloggers Role Will be Important




2007 was total blogger's years, In that many bloggers make their blogs. There were many comments in favour of blogs & against the blogs. But in my opinion 2008 will be very important year for the bloggers. And comments made by the bloggers were very effective throughout the year. Now media is getting very much connected with the bloggers and we can say that bloggers playing very important role in to the print media & electronic media. We will have to consider that how we can provide service to the bloggers
Ravishekhar